• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

अचूक निशाने से वन्यजीवों व इंसान दोनों की सुरक्षा

Posted on: Sun, 23, Feb 2020 9:06 AM (IST)
अचूक निशाने से वन्यजीवों व इंसान दोनों की सुरक्षा

सिलीगुड़ी, वेस्ट बंगाल (पवन शुक्ल) पश्चिम बंगाल में जंगलों की अधिकता होने के कारण पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। बंगाल के वन्यजीवों की रक्षा के लिये सुकना वन्यजीव के अधिकारियों ने बंगाल सफारी में दो दिवसीय अचूक निशाने से बेहोशी का इंजेक्शन देने का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पश्चिम बंगाल के सभी चिडियाघर के साथ वन्यजीव के अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया।

शिविर की जानकारी देते हुए बंगाल सफारी के प्रभारी धर्मदेव राय ने बताया कि पश्चिम बंगाल जंगल की प्रचुरता अधिक है। जिसको देखते हुए सरकार उन जंगलों में पर्यटन को बढ़ावा दे रही है। पर्यटकों व जंगल क्षेत्रों में बसे लोगों को जंगली जानवरों से बचाव के बंगाल सफारी में दो दिवसीय बेहोशी के इंजेक्शन को सही तरीक़े वन्यजीव में इंजेक्ट करने का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान कर्मियों को निशाना लगाने की की ट्रेनिंग दी गई। इसमें उत्तर बंगाल दार्जिलिंग जू, सुंदरवन वन्यजीव पार्क, जंगल महल जूलाजिकल पार्क झाडग्रम, अलीपुर जू कोलकाता, वर्धमान जू, गढचूमूक जू, रसिक मिनी जू व अडिनी हिरण पार्क के अधिकारियों ने भाग लिया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।