• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

चित्रकूट में भयानक सड़क हादसा, 5 की मौत

Posted on: Tue, 02, Apr 2024 10:44 AM (IST)
चित्रकूट में भयानक सड़क हादसा, 5 की मौत

02 अप्रैल, चित्रकूट, उ.प्र.। चित्रकूट में कर्वी मुख्‍यालय से सटे अमानपुर गांव के पास हाईवे पर भयानक सड़क हादसे की खबर है। हादसा मंगलवार सुबह ऑटो और डंपर में आमने सामने की टक्कर से हुआ है। ऑटो सवार 5 लोगों की मौत हो गई। दो लोग अखिलेश और अनिरुद्ध कन्नौज और एक युवती निधि हमीरपुर की रहने वाली है। जबकि 3 की हालत गंभीर है। डंपर ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया, 3 घायलों में कर्वी कोतवाली क्षेत्र के नारायनपुर निवासी अखिलेश का 20 वर्षीय बेटा निर्भय व अहमदगंज निवासी प्रेमलाल का 17 वर्षीय बेटा सूरज शामिल है। एक अन्य घायल किशोर फिलहाल अज्ञात बताया जा रहा है। पता चला है ऑटो किसी गाड़ी को ओवरटेक कर रहा था। तभी सामने से आ रही डंपर से टकरा गया। दोनों की रफ्तार काफी तेज थी। हादसे के बाद ऑटो पिचक गया। कुछ लोग गाड़ी में फंस गए तो कुछ छिटक कर हाईवे पर गिर गए। सभी खून से लथपथ थे।

मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने हाईवे पर पड़े लोगों को अस्पताल भेजा। जबकि ऑटो में फंसे लोगों को क्रेन की मदद से निकाला गया। इस दौरान मौके पर ही 3 की मौत हो गई। जबकि 2 ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। लोगों ने बताया कि मंगलवार सुबह ट्रेन से कुछ श्रद्धालु कर्वी रेलवे स्टेशन पर उतरे। इसके बाद वह ऑटो से चित्रकूट जा रहे थे। ऑटो में ड्राइवर समेत 8 लोग सवार थे। मृतकों में एक युवती समेत 5 लोग हैं। जिसमें से 3 की शिनाख्त हो गई है। दो लोग अखिलेश और अनिरुद्ध कन्नौज और एक युवती निधि हमीरपुर की रहने वाली है। पुलिस और लोगों की शिनाख्त करने में जुटी है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज अखिलेश यादव की जनसभा के लिये गांव गांव संपर्क कर रहे कांग्रेसी गांजे की बेखौफ बिक्री पर मुन्डेरवा पुलिस मूकदर्शक एफएसटी ने पिकप में पकड़ा 1,79,750 रूपये नगदी Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये Deoria: देवरिया में नवजात बच्ची की मौत, अस्पताल पर आरोप DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप GUJRAT - Bharuch: ट्रांसफार्मर मे से काँपर वायर की चोरी करने वाले चार गिरफ्तार