• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

भैंस पर सवार होकर निकले थे नामांकन करने, प्रस्तावकों की वजह से चकनाचूर हो गया सपना

Posted on: Wed, 08, May 2024 9:45 AM (IST)
भैंस पर सवार होकर निकले थे नामांकन करने, प्रस्तावकों की वजह से चकनाचूर हो गया सपना

बस्ती। जिले में एक आम आदमी को सांसद बनने का चस्का लग गया। उन्होने आनन-फानन में चुनान लड़ने का ऐलान कर दिया। वे निर्दल उम्मीदवार के रूप में नामांकन करने निकल पड़े। उनके साथ गांव के लोग भी थे। इनका नाम अब्दुल गफ्फार खान हैं। ये बस्ती जिले के गोभियापार गांव के रहने वाले हैं। अब्दुल गफ्फार खान के पास कोई वाहन नही है।

उनके पास एक भैंस और भैंसा है। वही इनकी पूंजी है। वे भैंस पर सवार हो गए और कलेक्ट्रेट की तरफ निकल पड़े. दुर्भाग्यवश उनके प्रस्तावक बीच रास्ते से ही गायब हो गए। अब्दुल गफ्फार का सांसद बनने का सपना वहीं चकनाचूर हो गया। अब्दुल गफ्फार हार्ड वेयर की दुकान चलाते है। इस बार वे भी लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाना चाहते थे लेकिन प्रस्तावकों ने धोखा दे दिया। उनका कहना है कि गांव के कुछ लोग हैं जिससे उनकी नही बनती है, उन्होने ही प्रस्तावकों को रोक लिया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।