• Subscribe Us

logo
28 अप्रैल 2024
28 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

केजरीवाल के सेक्रेटरी, आप सांसद समेत 10 ठिकानों पर ईडी के छापे

Posted on: Tue, 06, Feb 2024 1:07 PM (IST)
केजरीवाल के सेक्रेटरी, आप सांसद समेत 10 ठिकानों पर ईडी के छापे

नेशनल डेस्कः बिहार झारखण्ड के बाद अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ईडी के निशाने पर हैं। ईडी केजरीवाल को अब तक 5 समन भेज चुकी है लेकिन ईडी के सवालों का जवाब देने के लिये वे अभी तक पेश नही हुये। फिलहाल उनके पर्सनल सेक्रेटरी बिभव कुमार और सांसद एनडी गुप्ता के घर पर मंगलवार (6 फरवरी) को ईडी का छापा पड़ा है।

दिल्ली में आप नेताओं और उनसे जुड़े लोगों के करीब 10 ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है। बताया जा रहा है यह कार्रवाई दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हो रही है। ईडी की छापेमारी के बीच दिल्ली की मंत्री और शिक्षा मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- भाजपा हमें दबाना चाहती है, ​​लेकिन हम डरेंगे नहीं। हमने घोटाला नहीं किया। असल में ईडी की जांच में ही घोटाला है। शराब नीति मामले में गवाहों के बयानों में फर्जीवाड़ा किया गया है। आतिशी ने दावा किया कि शराब घोटाले में ईडी ने इन्वेस्टिगेशन के बाद सारे ऑडियो फुटेज डिलीट कर दिए। आतिशी ने पूछा कि ईडी ऑडियो डिलीट करके किसे बचाना चाहती है।

ईडी ने दिल्ली जल बोर्ड की टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता को लेकर केस दर्ज किया था। आरोप लगाया गया कि दिल्ली जल बोर्ड के तत्कालीन चीफ इंजीनियर जगदीश कुमार अरोड़ा ने छज्ञळ इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को करीब 38 करोड़ रुपए में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फ्लो मीटर की इंस्टॉलेशन, सप्लाई और टेस्टिंग का टेंडर इशू किया था। जांच में पता चला कि एनकेजी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड इस काम के लिए टेक्निकल एलिजिबिलिटी को पूरा नहीं करती थी। एनकेजी इंफ्रास्ट्रक्चर ने फर्जी डॉक्यूमेंट्स बनाकर टेंडर हासिल की। जगदीश कुमार अरोड़ा को इसकी जानकारी थी।

ईडी की जांच में सामने आया कि टेंडर मिलने के बाद एनकेजी इंफ्रास्ट्रक्चर ने अनिल कुमार अग्रवाल की कंपनी इंटीग्रल स्क्रूज लिमिटेड को भी भागीदार बनाया। इसके बदले में अनिल कुमार अग्रवाल ने जगदीश कुमार अरोड़ा को कैश और बैंक खातों में लगभग 3 करोड़ रुपए दिए। आतिशी ने कहा शराब नीति मामले में ईडी का सारा केस कई आरोपियों को सरकारी गवाह बनाने पर है। उन्होने लोगों पर दबाव बनाकर बयान लिए। एक गवाह ने कहा कि इतनी जोर से थप्पड़ मारा कि कनपटी फट गई।

एक विटनेस से कहा कि अगर आप नेताओं के खिलाफ बयान नहीं दिया तो देखते हैं कि तुम्हारी बेटी कॉलेज कैसे जाती है। आतिशी ने पूछा कि ये कैसे पता चलेगा कि ईडी ने कोर्ट में जो स्टेटमेंट पेश किए, वो सही है या डरा-धमकाकर लिए गए। सुप्रीम कोर्ट के 2020 के ऑर्डर के तहत किसी भी एजेंसी को इन्वेस्टिगेशन कैमरे पर करना होता है। ये बात ईडी पर भी लागू होती है। एक विटनेस ने हमें बताया कि हमने जो बयान दिए थे और जो बात कागज पर लिखी गई, वो अलग थी।

अरविंद केजरीवाल शराब नीति मामले में शुक्रवार (2 फरवरी) को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पांचवें समन पर भी पेश नहीं हुए थे। शराब घोटाला मामले में ईडी केजरीवाल को 17 जनवरी, 3 जनवरी, 21 दिसंबर और 2 नवंबर को 4 समन पहले ही भेज चुकी है। इसी केस में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप सांसद संजय सिंह जेल में हैं। उनके जेल जाने की स्थिति में पार्टी में लीडरशिप का संकट खड़ा हो सकता है। अरविंद केजरीवाल के बाद दूसरे नंबर पर मनीष सिसोदिया थे और तीसरे पर संजय सिंह, लेकिन अब ये दोनों नेता जेल में हैं। अबकी बार यदि केजरीवाल जेल गये तो पार्टी मुसीबत में आ सकती है, बाकी बचे हुये विधायकों की खरीद फरोख्त सत्ताधारी दल के लिये आसान हो जायेगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: जमीनी विवाद में बेटी को पीटा, दलित विधवा मां ने एसपी से लगाया न्याय की गुहार