• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हनुमान जयंती

Posted on: Thu, 06, Apr 2023 4:08 PM (IST)
हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हनुमान जयंती

भरुच, गुजरात (बीके पाण्डेय)। भरुच व नर्मदा जिले में गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ हनुमान जयंती का पर्व मनाया गया। दोनो जिलों में स्थित विविध हनुमान मंदिरों में विविध धार्मिक कार्यक्रम व भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें लोगो ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। भरुच जिले में प्रख्यात गुमानदेव हनुमान मंदिर में पूजा पाठ के लिए सुबह से ही लोगो की भीड़ लगी रही।

भरुच तहसील के कुकरवाडा गांव में स्थित पौराणिक पंचमुखी हनुमान मंदिर में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय हनुमान दल की ओर से भरुच में हनुमान जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। भरुच में पुराने तहसीलदार कार्यालय के सामने स्थित हनुमान मंदिर में दल के द्रारा धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भक्तों ने महाप्रसादी का लाभ लिया। इस अवसर पर दल के गुजरात प्रदेश के महामंत्री डाँ.अहिवरन सिंह वर्मा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील सिंह राठौड़ के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।

अंकलेश्वर स्थित विविध हनुमान मंदिरों में भी भजन कीर्तन, पाठ, सुंदरकांड पाठ सहित महाप्रसादी का आयोजन किया गया जिसका लाभ भक्तों ने लिया। हनुमान जयंती पर विविध स्थानों पर जुलुस का आयोजन किया गया। जिले में कोई अनिच्छनीय वारदात न हो इसके लिए संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की लगातार गश्त जारी रही। भरुच में हनुमान जयंती के अवसर पर लोगो को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय हनुमान दल गुजरात प्रदेश के महामंत्री डाँ.अहिवरन सिंह वर्मा ने कहा कि हनुमान जी के कर्म का अनुसरण करने का काम समस्त हिन्दु समाज को करना होगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बुजुर्ग का शव मिला, पहचान नहीं भव्य युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन रेडक्रास दिवस के पर डीएम ने वृद्धाश्रम पहुंचकर साझा की खुशियां Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड Lucknow: पूर्व विधायक की बेटी संग सपा नेता ने किया रेप, ब्लैकमेल कर वसूले 6 करोड़