• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

विद्यार्थी निकले शैक्षणिक भ्रमण पर

Posted on: Mon, 21, Oct 2019 9:43 AM (IST)
विद्यार्थी निकले शैक्षणिक भ्रमण पर

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) कस्बे की अग्रणी निजी शिक्षण संस्था सरस्वती माँडल उच्च माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों व कक्षा 9 से कक्षा 12 वीं तक के विद्यार्थियों का एक दल आज अलसुबह पंजाब के विभिन्न धार्मिक व ऐतिहासिक स्थानों के शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना हुआ। व्याख्याता कुलदीप सिंह व शंशिकांत शर्मा ने बताया कि विद्यालय के 5 व्याख्याताओं, 52 छात्रों व दो बस चालकों का यह दल अमृतसर के स्वर्ण मंदिर, ऐतिहासिक स्थल जलियांवाला बाग़, भारत एवं पाकिस्तान की सीमा पर स्थित बाघा बॉर्डर, नहरों का संगम स्थल हरिके पत्तन, तरनतारन, इन्द्रा गाँधी नहर लिफ्ट परियोजना सिस्टम एवं पजांब के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगें। संस्था निदेशक मदनगोपाल शर्मा ने बताया कि इस शैक्षणिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य बच्चों को किताबी शिक्षा के साथ-साथ इन ऐतिहासिक व धार्मिक स्थानों की हकीकत, भव्यता व समाज में उनकी उपयोगिता की स्थिति से अवगत कराना हैं। इस ऐतिहासिक पल के साक्षी संस्था निदेशक मदनगोपाल शर्मा, व्याख्याता कुलदीप सिंह, शंशिकांत शर्मा, रणवीर कुमार, सुभाष सहारण, विनोद कुमार, चालक बृजलाल, वीरूराम बनेंगें।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।