• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सड़क मार्ग से जाना पड़ी सीएम को

Posted on: Thu, 17, Oct 2019 10:21 AM (IST)
सड़क मार्ग से जाना पड़ी सीएम को

मऊ, ब्यूरोः (सईदुज़्जफर) मऊ के घोसी विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मऊ आगमन आज कोपागंज के बापू इंटर कालेज में हुआ। जनसभा में देर से पहुंचे सीएम योगी को अपना भाषण समाप्त करने में भी देर हो गई। और अंधेरा होने के कारण हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने में विजिबिलिटी की समस्या सामने आ गयी।

आनन-फानन में मुख्यमंत्री को यहां से बनारस से ले जाने के लिए सड़क मार्ग का चयन किया गया। आनन-फानन में लिए गए इस फैसले से प्रशासन के हाथ पाँव फूलने लगे क्योंकि मऊ से बनारस तक की दूरी 120 किमी के करीब है। और रास्ता भी खस्ताहाल है टूटी-फूटी सड़कों से जैसे ही मुख्यमंत्री को बनारस ले जाने का प्लान बना तुरंत मऊ से लेकर गाज़ीपुर बनारस तक की पुलिस को एलर्ट कर दिया गया और जगह-जगह रास्तों में डायल 100 व पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया। रास्ते में रेलवे क्रॉसिंग भी एक चुनौती थी जिसे खुला रखने का भी संकेत दिया गया जिससे मुख्यमंत्री का काफिला निर्विरोध रूप से अपने गन्तव्य तक पहुंच सके।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।