• Subscribe Us

logo
08 मई 2024
08 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सम्मानित हुये बचपन बचाओं आन्दोलन के सूत्रधार

Posted on: Mon, 23, Sep 2019 9:22 AM (IST)
सम्मानित हुये बचपन बचाओं आन्दोलन के सूत्रधार

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) जनपद के सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाधिपुरम् बोरसिया स्थित सत्यदेव डिग्री कॉलेज गाजीपुर के सभागार में स्वागत एवम अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में भोजपुरी भाषा के लिए देश विदेश के मंचो पर बडी ही बेबाकी से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले पत्रकारिता जगत के सशक्त हस्ताक्षर, साहित्यकार, भोजपुरी संगम मासिक पत्रिका के संपादक. बचपन बचाओ आंदोलन की राष्ट्रीय यात्रा निकालने वाले अजीत सिंह का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज की निदेशक डॉ प्रीति सिंह एवम प्रबन्ध निदेशक डा०सानन्द सिंह ने मां सरस्वती के पूजन के बाद दीप जलाकर किया।

डॉ सानन्द सिंह ने अपने मुख्य अतिथि अजीत सिंह एवम स्वतंत्र चेतना वाराणसी व्यूरो शिवप्रकाश राय का बैज लगा कर तथा विद्यार्थियों के साथ मिलकर माल्यार्पण कर सम्मान किया। अपने संबोधन में डा० सिंह ने अजीत सिंह के आगमन को कालेज के लिए एक शानदार उपलब्धि बताया। बचपन बचाओं आंदोलन के रूप में हाजीपुर से दिल्ली तक की देश की दूसरी सबसे बडी यात्रा निकालने वाले. दुबई में आयोजित कार्यक्रम में गत माह पूर्वांचल श्री के सम्मान से अलंकृत अजीत सिंह ने भव्य स्वागत एवम सम्मान के लिए डा० सानन्द सिंह.डा०प्रिती सिंह एवम पूरे सत्यदेव कालेज परिवार के प्रति आभार ब्यक्त करते हुवे कहा की जीवन के कुछ सुखद अहसास में आज सत्यदेव कालेज गाजीपुर का आगमन भी जुड गया। बडे भ्राता डा० सानन्द सिंह एवम यहा आप सभी से मिला यह प्यार और सम्मान मेरे लिए अविस्मरणीय रहेगा।

अजीत सिंह ने वरिष्ठ पत्रकार विकास राय के प्रति भी आभार ब्यक्त किया जो कार्यक्रम के संयोजक की भूमिका में थे। उन्होंने कहा की जिस बाग का डा०सानन्द सिंह जैसा कुशल माली हो वह बाग हमेशा हराभरा रहेगा। अजीत सिंह ने भोजपुरी भाषा पर कहा की भोजपुरी की भाषा साहित्य समृद्धशाली है। भोजपुरी भाषा को 20 करोड़ जानने और बोलने वाले है जो भारत ही नही विश्व के डेढ़ दर्जन देशों में सम्मान जनक स्थिति में है। सदन में सबसे अधिक सांसद भोजपुरी क्षेत्र से जाते हैं बावजूद इसके भोजपुरी अभी भी अपने सम्मान को नही प्राप्त कर पाई।

दो अक्टूबर से कश्मीर से कन्याकुमारी तक निकलने वाली सायकिल यात्रा के लिए भी अजीत सिंह ने शुभकामनाएं दी। अजीत सिंह के द्वारा डा०सानन्द सिंह को भोजपुरी संगम मासिक पत्रिका एवम उपहार भेंट किया गया। इस सायकिल यात्रा का आयोजक सत्यदेव ग्रुप्स है। इस कार्यक्रम मे सत्यदेव इन्स्टीच्यूट आफ टेक्नोलाजी के प्रधानाचार्य ई0 अजीत यादव, आई0टी0आई0 के प्रधानाचार्य सुनील यादव,दिग्विजय उपाध्याय आउंसलर सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज. स्मिता सहाय, कृष्ण कुमार तिवारी, डा. कृपाशंकर सिंह, सर्वेष सिंह, अनुज कुमार सिंह, कृष्णा नन्द उपाध्याय.प्रशांत सिंह सोनू. राम जी गिरी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन सत्यदेव डिग्री कालेज के प्राचार्य डॉ0 सुनील कुमार सिंह के द्वारा दिया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भैंस पर सवार होकर निकले थे नामांकन करने, प्रस्तावकों की वजह से चकनाचूर हो गया सपना फर्जी प्रमाण पत्र नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज