• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम

Posted on: Mon, 08, Apr 2019 9:05 PM (IST)
स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल, स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने एवं मतदान के उपरान्त ईवीएम मशीनों को सुरक्षित रखे जाने के लिए सोमवार को जिलाधिकारी के. बालाजी ने नवीन मण्डी जंगीपुर में बनाये जाने वाले स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बारी-बारी से प्रत्येक स्ट्रांग रूम के कमरो को चेक किया गया। जहां कुछ कमरो के फर्स टूटे पड़े थे तथा चूहो के द्वारा जगह- जगह पर गढ़ढे बनाये गये थे तथा कुछ रूम के शटर भी टूटे और ढीले पडे़ थे।

वहीं स्ट्रांग रूम व आस-पास के स्थानों पर साफ-सफाई का अभाव था। मण्डी स्थल में पीसीएफ के गोदामों की जानकारी लेने पर बताया गया कि दो गोदाम में खाद की बोरियां रखी गयी है। जिस जिलाधिकारी के. बाला जी ने मण्डी सचिव को सख्त निर्देश दिया कि 25 अप्रैल 2019 तक प्रत्येक दशा में स्टांग रूम के मरम्मत के जितने भी कार्य शेष है। उसे गुणवत्तापूर्ण मैटेरियल्स का प्रयोग कर सही कराना एवं स्ट्रांग रूम के आस-पास साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करेगे।

पीसीएफ के गोदामो में रखे खाद के बोरियों को तत्‍काल दूसरी जगहो पर शिफ्ट कराते हुए गोदाम खाली कर निर्वाचन के लिए अधिग्रहण करने का निर्देश दिया। उन्होंने मरम्मत कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई न करते हुए गुणवत्ता पूर्ण फर्स की फिनिशिंग एवं गढ़ढो को जड़ तक खोदाई कराते हुए उसमें अच्छी तरह से सीमेन्ट लगाकर प्लास्टर कराने तथा ढीले शटर को सही कराने का निर्देश दिया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती पहुंचे अखिलेश यादव, कहा भाजपा की हर बात झूठी शत प्रतिशत मतदान के लिये सेल्फी प्वाइन्ट लगाकर दिया संदेश Lucknow: आगरा में नाबालिग संग दुष्कर्म, पड़ोसी पर आरोप BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म