• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बालीबाल टूर्नामेंट का आगाज गुरूवार को

Posted on: Wed, 27, Mar 2019 9:50 AM (IST)
बालीबाल टूर्नामेंट का आगाज गुरूवार को

भांवरकोल, गाजीपुरः (अजय कुमार यादव) शेरपुर के शहीद क्लब मैदान में चार दिवसीय प्रथम शिवशंकर राय मेमोरियल अखिल भारतीय बालीबाल टूर्नामेंट का आगाज गुरूवार को होगा। इस बालीबाल मैच के महाकुम्भ में भाग लेने वाली टीमो का आना मंगलवार के सुबह से शुरु हो गया। सर्वप्रथम दक्षिणी भारत की टीम इंडियन नेवी व ओएनजीसी देहरादून पहुँची।

आयोजन समिति द्रारा खिलाड़ियों को माथे पर चंन्दन लगाकर एवं फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। शहीद गाँव शेरपुर में 2003 के बाद दूसरी बार राष्ट्रीय मैच का आयोजन हो रहा है। जिससे खेल प्रेमियों में खासा उत्साह है। इसके लिए शहीद क्लब मैदान में दो कोट बनाए गए हैं। जिस पर देश की 11 टीमें कर्नाटक, दिल्ली, चेन्नई, उत्तराखंड उत्तर-प्रदेश, गुवाहाटी, केरला, समेत कई राज्यों की टीम खेलेगी। इस टूर्नामेंट में सबकी की खास नजर दक्षिणी भारत टीम पर रहेंगी।

आयोजन समिति के संयोजक डॉ0 राधेश्याम राय अध्यक्ष हरिहर राय ने बताया कि टूर्नामेंट की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। खिलाड़ियों के साथ निर्णायक मंडली, प्रशिक्षक, कोच मैनेजर के लिए चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर में रहने की व्यवस्था की गई है। गुरूवार को 3 बजे से टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन के बाद खिलाड़ियों का मार्चपास्ट होगा। इस अवसर पर श्रीभगवान राय, आलोक राय डब्बू,राघवेंद्र उपाध्याय बुच्चु,चंदनी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर नवीन राय,प्रधानाचार्य प्रवीण पीयूष राय,आनन्द राय,जितेश राय ,सतेंद्र राय, मुक्तेश्वर राय, पवन कुमार राणा, दिवाकर राय, हेमंत राय साधू, अंगद उपाध्याय, अमित राय, अमृत राय, राजू राय आदि लोग मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।