• Subscribe Us

logo
21 मई 2024
21 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

जनसुनवाईः त्वरित निस्तारण के आदेश

Posted on: Mon, 21, Jan 2019 2:53 PM (IST)
जनसुनवाईः त्वरित निस्तारण के आदेश

रूद्रपुर, उत्तराखण्डः (कुंदन शर्मा) जनता की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से हो, इसके लिए जनपद मुख्यालय में प्रत्येक सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन की जाती है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 60 से अधिक समस्याएं दर्ज करायी गयी। कुछ समस्याओ का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा मौके पर किया गया तथा अन्य शिकायतो के निस्तारण हेतु अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

उन्होने कहा समस्याओ के निराकरण के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ का भी प्रचार-प्रसार करे। जन सुनवाई दिवस में आई शिकायतें बाजपुर की लाखवीर कौर ने नाला निर्माण कराने, छोटे लाल ने मत्स्य पालन हेतु तालाब निर्माण करने, किच्छा के शिवचन्द ने रास्ता दिलाने, काशीपुर के रिचा श्रमिक संगठन ने श्रमिकों का वेतन दिलाये जाने, रूद्रपुर धार्मा देवी ने भरण पोषण हेतु कृषि भूमि उपलब्ध कराने जसपुर के नूर हसन द्वारा ग्राम प्रधान मनोरथपुर शहनाज के द्वारा निजमगढ में बनाये गये शौचालयां की जांच करने, विपिन शर्मा नगर अध्यक्ष विश्व हिन्दु परिषद द्वारा रूद्रपुर नगर निगम के अन्तर्गत मांस बिक्री की अवैध दुकानो के खिलाफ कार्यवाही करने आदि से सम्बन्धित थे।

जनसुनवाई दिवस में अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान,मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 शैलजा भट्ट,कलक्ट्रेट प्रभारी मनीष बिष्ट,उप जिलाधिकारी नरेश चन्द्र दुर्गापाल,युक्ता मिश्र, एसई लोनिवि जीसी विश्वकर्मा, पीडी हिमांशु जोशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा,मुख्य शिक्षा अधिकारी एके सिंह,जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थि थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।