• Subscribe Us

logo
21 मई 2024
21 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

गन्ना किसानों को सुविधायें दी जायें-डीएम

Posted on: Thu, 06, Dec 2018 8:42 AM (IST)
गन्ना किसानों को सुविधायें दी जायें-डीएम

रूद्रपुरः (कुंदन शर्मा) गन्ना पेराई सत्र को देखते हुए जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता मे आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मे सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि चीनी मिलों मे गन्ना लाने वाले किसानों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।

किसानो के लिये चीनी मिलो मे जो विश्राम गृह बनाये गये है उसमे स्वच्छता का ध्यान रखते हुए पेयजल व विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से की जाए, इसका निरीक्षण चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक समय-समय पर करते रहे। गन्ना विभाग व चीनी मिलो के प्रबन्धको के मोबाईल नम्बर चीनी मिलो के गेट व अन्य स्थानो पर चस्पा किये जाए ताकि किसानो को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सभी चीनी मिलो व गन्ना समितियो मे सीसीटीवी कैमरे नियमित रूप से कार्य करे उसकी रिकार्डिग हर 15 दिन की सुरक्षित रखी जाए।

उन्होने कहा इस कार्य मे यदि कोई कार्मिक लापरवाही करता है उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। गन्ना खरीद व पर्चियां जारी करने मे पूर्ण पारदर्शिता रखी जाए इसमे कही पर कोई शिकायत आने पर सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा गन्ना लेकर जो वाहन व ट्रेक्टर ट्राली आ रही है उनका पंजीयन नम्बर, रेडियम पट्टी अवश्य रूप से लगी हो ताकि लोगो को दुर्घटना से बचाया जा सके। बैठक मे रूचिमोहन रयाल अधि0 निदेशक किच्छा, प्रधान प्रबन्धक बाजपुर चन्द्र सिंह इमलाल, सहायक गन्ना आयुक्त धरमवीर सिंह व समिति के प्रभारी सचिव व ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मंदिर घुमाने ले गये और जबरदस्ती मांग में भर दिया सिंदूर, 10 के खिलाफ केस दर्ज छुट्टी पर घर आये सैनिक की बिजली के चपेट में आने से मौत संविधान बंचेगा तब हमारे अधिकार बचेंगे- डा. सुरेन्द्र ज्वलन्त मुद्दों से दूरी, राम के नाम पर मांग रहे वोट- अविनाश पाण्डेय