• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

मुजफ्फरपुर एसएसपी आवास पर छापेमारी

Posted on: Mon, 16, Apr 2018 10:36 PM (IST)
मुजफ्फरपुर एसएसपी आवास पर छापेमारी

मुजफ्फरपुर (रमन कुमार साहु) शराब कारोबारियों से सांठगांठ और थाने को भी बेचने का आरोप जिस एसएसपी विवेक कुमार पर लगा था, उसकी काली कमाई का पता लगाने स्पेशल विजिलेंस की टीम ने उनके मुजफ्फरपुर आवास पर आज दोपहर बाद अचानक धावा बोला और अभी तक आवास में छापेमारी जारी है।

आवास से काफी पुराने नोट बरामद हुए हैं, इन नोटों की गिनती की जा रही। टीम ने पहुंचते ही एसएसपी विवेक कुमार के आवास से सभी गार्ड्स को बाहर निकाल दिया। घर में मौजूद सभी लोगों के मोबाइल को बंद करा दिया गया है। आवास के अंदर किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। स्पेशल विजिलेंस के आइजी रत्न संजय के नेतृत्व में एसएसपी आवास में चल रही है छापेमारी। दो वाहनों में अधिकारी व एक बड़े वाहन में जवान पहुंचे हैं। उनके साथ ही दो एसपी स्तर के अधिकारी भी टीम में शामिल हैं। एसएसपी पर शराब माफियाओं से मिलीभगत के आरोप पर यह कार्रवाई चल रही।

एसएसपी विवेक कुमार पर लगातार थाना बेचने का भी आरोप लगता रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक एसएसपी आवास में छापेमारी टीम के लिए कुछ कर्मी खाना लेकर जाते दिखे हैं जिससे अंदाजा लगाया जा रहा कि छापेमारी देर तक चल सकती है। छापेमारी के लिए टीम पटना से गई है। स्पेशल विजिलेंस की टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया एसएसपी विवेक कुमार के आवास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। बीमा, नगदी समेत कई कागजात। मगर, सबसे बड़ी चौकाने वाली बात यह कि भारी संख्यामें पुराने नोट बरामद हुए हैं। इसकी अधिकारिक पुष्टि की गई है। एसएसपी विवेक कुमार पर प्रिवेंशन एंड करप्शन का केस दर्ज किया गया है। इस आधार पर माना जा रहा है कि उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। अभी एक से दो घंटे तक छापेमारी चल सकती है।

एसएसपी आवास को बीएमपी-एक के जवानों ने चारों ओर से घेर लिया है। जिस दिन पानापुर के दारोगा संजय गौड़ ने आत्महत्या की थी और उसकी पत्नी ने आरोप लगाया था, उसी दिन सरकार ने मुजफ्फरपुर के एसएसपी की कुंडली खंगालने का निर्देश दिया था। विशेष निगरानी इकाई ने बहुत कुछ खंगाल लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक यह छापामारी तो मात्र फॉर्मेलिटी है, एफआइआर तैयार है, कार्रवाई भी की जा चुकी है। मुजफ्फरपुर के एसएसपी विवेक कुमार भागलपुर में भी एसएसपी रहे हैं। विजिलेंस की टीम आज विवेक कुमार के मुजफ्फरपुर, दिल्ली, पटना समेत यूपी के भी कुछ ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। विवेक कुमार ने भागलपुर में भी काफी संपत्ति कमाई थी। भागलपुर में भी कुछ लोगों पर विजिलेंस की नजर हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: सड़क हादसे में श्रीवास्तव परिवार के दो लोगों की मौत पीएमश्री विद्यालय मुसहा के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली पेड न्यूज़ पर नज़र, स्थानीय प्रशासन ने पत्रकारों से की सहयोग की अपील होटल, धर्मशाला, मैरिज लान, रेस्टोरेण्ट के प्रबंधकों की बैठक में दिया निर्देश DELHI - New Delhi: याचिका खारिज, नही होगा 100 प्रतिशत वीवीपैट की पर्चियों का मिलान दिल्ली में घर में घुसकर महिला का मर्डर, बेटी से था अफेयर महाकाल मंदिर के प्रसाद पर विवाद, पैकेट पर छपी है मंदिर की फोटो