• Subscribe Us

logo
25 मई 2024
25 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

मरीजों का इलाज छोड़ डॉक्टर चले गए बैठक करने

Posted on: Sat, 07, Apr 2018 11:43 PM (IST)
मरीजों का इलाज छोड़ डॉक्टर चले गए बैठक करने

मुजफ्फरपुर (रमन कुमार साहु) मरीजों को छोड़कर डॉक्टर अचानक शनिवार को सदर अस्पताल के ओपीडी भवन के प्रथम मंजिल पर बैठक करने लगे। इसके कारण आधे घंटे तक ओपीडी सेवा ठप हो गई। आक्रोशित मरीजों ने हंगामा व बहस करना शुरू किया तो डॉक्टरों ने एक बजे तक इलाज किया।

दरअसल, विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सीएस डॉ. ललिता सिंह डॉक्टरों को बुलाकर बैठक की। इस औपचारिक बैठक के कारण ओपीडी भवन के नीचे अफरा तफरी का माहौल हो गया। हालांकि बाद में उपाधीक्षक डॉ. एनके चौधरी के आग्रह पर डॉक्टरों ने इलाज किया। लेकिन दवा काउंटर बंद हो गए। इसको लेकर मरीजों ने आक्रोश जताया। अस्पताल कर्मियों से जमकर बहस लड़ाया। इस बारे में अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार ने बताया कि कोई हंगामा नहीं हुआ।

दस मिनट के लिए विश्व स्वास्थ्य दिवस पर डॉक्टरों के बीच बैठक हुई। इसके कारण थोड़ी परेशानी हुई। किसी मरीज को बिना इलाज के वापस नहीं किया गया। इस बारे में कुढ़नी के ऑटो चालक प्रमोद कुमार, लकड़ीढ़ाही की मंजू देवी ने बताया कि न समय पर डॉक्टर आते हैं और न दवा मिलती है। सब झूठ बोलते हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: लोकसभा चुनाव के 6 वें चरण में यूपी की 14 सीटों पर मतदान जारी जानिये बस्ती मंडल में कहां कितनी हुई वोटिंग Sant Kabir Nagar: संतकबीरनगर में वोट डालने पहुंची बुजुर्ग महिला की मौत मतदान केन्द्र से अचानक गायब हुईं पीठासीन अधिकारी शालिनी चतुर्वेदी, एफआईआर दर्ज Lucknow: लखनऊ में रिटायर्ड आईएएस के पत्नी की हत्या