• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

निर्दोषों को मुकदमें से मुक्त करने की मांग

Posted on: Sat, 23, Jun 2018 6:58 AM (IST)
निर्दोषों को मुकदमें से मुक्त करने की मांग

मऊनाथ भंजनः (सईदुज्जफर) पूर्व सांसद सालिम अंसारी के नेतृत्व में आज नगर के सम्भ्रांत लोगों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु से मिल कर ट्रक हादसे की निन्दा की। प्रतिनिधिमण्डल ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा है।

यह मांग की गयी है कि गत 22 मई को डीसीएम ट्रक नं. यूपी 30ए 8307 के ड्राईवर के साथ भीड़ द्वारा मार पीट की घटना के प्रति थाना कोतवाली, मऊ में 63 व्यक्तियों की नामजदगी के साथ साथ 20-25 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज करायी गयी रपट गलत एवं अन्यायपूर्ण है तथा द्वेष की भावना पर आधारित है। प्रतिनिधिमण्डल ने ज्ञापन में जिलाधिकारी से मांग करते हुये कहा है कि इस घटना में साजिश के तहत आम नागरिकों के साथ साथ सामाजिक एवं राजनैतिक छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से नगर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को नामजद किया गया है।

जबकि वास्तविकता यह है कि इस घटना में कदापि इन लोगों की कोई संलिप्तता नहीं रही है। इससे नगर के लोगों में भय बना हुआ है। प्रतिनिधिमण्डल ने जिलाधिकारी से यह भी मांग की है कि मामले में निष्पक्ष व उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये तथा इस घटना में अन्याय पूर्वक निरूद्ध किये गये निर्दोष लोगों को मुकदमे से मुक्त किया जाय ताकि उक्त मुकदमे में गलत व फर्जी नामजदगी से पीड़ित निर्दोष व्यक्तियों को न्याय मिल सके।

प्रतिनिधिमण्डल में तय्यब पालकी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, धर्म प्रकाश यादव अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, मऊ, अल्ताफ अंसारी पूर्व विधान सभा प्रत्याशी, नफीस करिश्मा व्यापार मण्डल, संजय सागर विधान सभा प्रत्याशी बसपा, राजेश कुमार विधान सभा अध्यक्ष बसपा, देव प्रकाश राय जिला सचिव लोक दल, मौलाना खुर्शीद अहमद मिफ्ताही, मौलाना इफ्तेखार अहमद मिफ्ताही, मौलाना सरफराज अहमद फैजी, कामरेड अनीस अहमद, मुनव्वर अब्दुल गफूर आदि शामिल रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।