पहली बरसात ने खोली पोल

पहली बरसात ने खोली पोल
कुल्लूः बरसात से पहले बड़े-बड़े दावे किए जा रहे थे। पहली बारिश ने ही लोक निर्माण विभाग की पोल खोल दी है। शहर में निकास नालियों की व्यवस्था नहीं जिससे पानी सड़क मार्ग पर बहता है। ढालपुर अस्पताल कालेज मार्ग पर ऐसा दृश्य आम देखने को मिल रहा है। वहीं सरवरी बस अड्डे के पास से गुजरते सड़क मार्ग जहां विभाग द्वारा बार-बार टारिंग का कार्य तो किया जाता है लेकिन निकास नालियों की व्यवस्था करने का विभाग द्वारा प्रयास नहीं किया गया है। सड़क मार्ग से सैंकड़ों वाहन गुजरते हैं और बह रहा गन्दा पानी लोगों पर गिरता है। पैट्रोल पम्प के समीप निकास नालियों का गंदा पानी भी ऐसे ही कहर बरपाता है जिससे लोग तंग और बेबस हैं।