• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

योंगी सरकार किसी और वजह से बनी, काम की उम्मीद बेकार

Posted on: Fri, 16, Jun 2017 9:20 AM (IST)
योंगी सरकार किसी और वजह से बनी, काम की उम्मीद बेकार

आगराः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर योगी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा कि हर मुद्दे पर योगी सरकार फेल रही है। इससे कोई उम्मीद नहीं करनी चाहिए।

गुरुवार को आगरा दौरे पर आए अखिलेश ने एटा हादसे में शिकार लोगों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। सड़क हादसे में मारे गए 14 लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया। मीडिया से बात करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि योगी सरकार तो किसी और वजह से बनी है इसलिए इससे काम की उम्मीद करना बेकार है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है। भाजपा का स्वच्छता अभियान फेल हुआ है। अब झाड़ू लगना बंद हो चुका है। 15 जून तक उप्र की सड़क गड्ढा मुक्त भी नहीं हो पाई। ऐसे ही रोमियो स्क्वायड भी फेल रहा है। कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। जिन व्यापारियों ने पूरी ईमानदारी से सरकार को लाने में मदद की थी, वे लूट का शिकार हो रहे हैं। सराफा कारोबारी सबसे ज्यादा निशाने पर हैं। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में प्रदेश में कुछ काम नहीं हुआ। किसानों के साथ कर्जमाफी के नाम पर धोखा हो रहा है। देश तथा प्रदेश का व्यापारी जीएसटी से परेशान है। हर तरफ अराजकता मची है। मंत्री कब्रिस्तान पर कब्जा कर रहे हैं। साथ जी उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जीएसटी कानून की भी आलोचना की और इस व्यापारियों को परेशान करने वाला कानून बताया।

राष्ट्रपति चुनाव पर अखिलेश ने कहा, “हमारी पार्टी आम सहमति से राष्ट्रपति चुनाव के लिए तैयार है। हम भविष्य में भी कांग्रेस के साथ अपनी दोस्ती को बरकरार रखेंगे। राष्ट्रपति चुनाव में भी हम एक-दूसरे का साथ देंगे, जिससे देश को अच्छा राष्ट्रपति मिले। सपा देश में मजबूत विपक्ष देने का प्रयास कर रही है। इसलिए पार्टी पटना की रैली में शामिल होगी। काग्रेस के साथ दोस्ती बार अखिलेश यादव ने कहा कि राहुल गांधी के साथ दोस्ती बनी रहेगी। हालांकि वह बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ के सवाल को टाल गए। गुजरात में अपनी फोटो लगे बैग बांटने पर कहा कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि गुजरात में भी पता सके कि समाजवादी सरकार ने अपने कार्यकाल में कितना काम किया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है इण्डिया गठबंधन का घोषणा पत्र