• Subscribe Us

logo
04 मई 2024
04 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

शराब माफिया जेपी गिरफ्तार

Posted on: Thu, 15, Jun 2017 12:06 AM (IST)
शराब माफिया जेपी गिरफ्तार

हरदोईः (प्रदीप सोनी) जनपद में हरियाणा की अवैध शराब के प्रमुख कारोबारी जेपी गुप्ता के घर कोतवाली शहर की पुलिस ने छापेमारी की कार्यवाही की। बताते चले कि लिकर किंग जेपी गुप्ता का न्यू सिविल लाइन मोहल्ले में आवास हैं और कई महीनो से पुलिस की टीम उनके काले कारोबार पर नजर रखे हुई थी जिसके चलते अभी कुछ दिनों पूर्व ही उनकी अवैध शराब को पुलिस ने पकड़ा भी था। पुलिस टीम के द्धारा आवास पर हुई छापेमारी के दौरान लिकर किंग जेपी गुप्ता भागने में सफल रहा लेकिन उसका बेटा गौरव गुप्ता व सेल्समैन पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गया जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

यंहा पर यह जानना भी जरुरी हो जाता है कि शनिवार को पुलिस ने पिहानी में पिकअप और बोलेरो से 220 पेटी गैर प्रान्त की शराब बरामद की थी जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में लिकर किंग जेपी गुप्ता, उनके पुत्र गौरव गुप्ता और सेल्स मैन लाल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था। लिकर किंग जेपी गुप्ता का गैर प्रांत की अवैध शराब का कारोबार पिछले करीब एक दशक से जनपद में पैर जमाये हुए था और राजनैतिक संरक्षण के चलते शराब माफिया जेपी गुप्ता पर पुलिस हाँथ डालने से बचती रही थी। लेकिन सत्ता बदलते ही जेपी के सितारे भी गर्दिश में चले गए और राजनीति में खराब ग्रहदशा के चलते उस पर पुलिस की टेढ़ी नजर आखिरकार पड़ ही गयी।

पुलिस कार्यवाही से बचने के लिए शराब माफिया जेपी गुप्ता ने सत्तादल के साथ भी सटने का भरसक प्रयास किया जिसकी बानगी कुछ दिनों पूर्व पिहानी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान देखने को भी मिली थी जिसमे सत्ताधारी दल के विधायक के साथ साथ पार्टी के बड़े जिम्मेदार पदाधिकारियों ने भी शिरकत की थी। शराब माफिया जेपी पूर्व में ब्लाक प्रमुख रह चुका है और उसकी पत्नी वर्तमान में पिहानी ब्लाक की ब्लाक प्रमुख है। जेपी भाग निकला पर हरदोई क्राइम ब्राच उसकी तलाश मे रही। कल पुलिस ने उसे पकड़ लिया जहां पुलिस उसे लखनऊ से उठाने की बात कह रही है वही जेपी का कहना है कि उसे हरदोई आवास से उठाया है। उसने प्रेस कान्प्रेस मे कहा कि मैं शहर के कई हस्तियो को मुक्त मे शराब पिलाता रहा और काम के लोगो का भी ख्याल रखा। इसीलिये कभी पकड़ा नही गया। कुछ भी हो योगी सरकार मे पैसा व ाजनीति काम नही आई। आगे जेपी का भाग्य उसे कहां ले जायेगा भविष्य ही वतायेगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Ayodhya: अयोध्या पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़