• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सत्ता और शराब के नशे में चूर मंत्री की बेटी ने सैनिक को कुचला

Posted on: Sun, 28, May 2017 11:02 AM (IST)
सत्ता और शराब के नशे में चूर मंत्री की बेटी ने सैनिक को कुचला

मथुराः सत्ता और शराब के नशे में चूर मंत्री की बेटी ने सैनिक को सरेराह कुचल दिया। सैनिक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हा गयी। शहर के हनुमान नगर में योगी सरकार के मंत्री लक्ष्मीनारायण की बेटी ने सत्ता व शराब के नशे में धुत होकर कार से एक फौजी को बेरहमी से कुचलकर मौत की नींद सुला दिया। वही सत्ता की चाटुकार पुलिस मामले को रफादफा करने में लगी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार नशे में चूर मंत्री की बुटी ने तेज रफ्तार कार से बाइक सवार सैनिक को ऐसी ठोकर मारी कि उसके परखच्चे उड़ गये। घटना में प्रयुक्त कार उ.प्र. सरकार के मंत्री के नजदीकी की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मोती कुंज स्थित छावनी क्षेत्र में चन्दनवन की ओर से तेजगति से आ रही होण्डा सिविक कार ने सामने आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में पहले छावनी की दीवार को क्षतिग्रस्त किया, फिर बेकाबू होकर मच्छी फाटक की तरफ से आ रहे बाइक सवार सैनिक लान्स नायक इन्द्रपाल सिंह बिहार निवासी को जबरदस्त टक्कर मारते हुए करीब 100 मीटर तक घसीट ले गयी। जिसमें सैनिक के साथ-साथ बाइक के भी परखच्चे उड़ गये तथा कार के भी चिथड़े उड़ गये। तेज धमाके की आवाज होने पर वहां से गुजर रहे वाहन एवं आस-पास की लोग एकत्रित हो गये।

घटना में सैनिक की मौके पर दर्द नाक मौत हो गई। वहीं कार सवार दो युवक एवं तीन युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार सवार युवक-युवतियां नशे में थी तथा दुघर्टनाग्रस्त कार में बीयर की पेटी रखी हुई थी। उनका कहना था कि कार उ.प्र. सरकार के वरिष्ट मंत्री के नजदीकी की थी उनके यहां जन्मदिन की पार्टी थी। जिसके जश्न में युवक-युवतियां डूबे थे। पुलिस ने बाइक एवं कार को कब्जे में लेकर सैनिक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया। कार सवार घायलों को उपचार के लिये भर्ती कराया गया है। जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की रिपोर्ट सेना के हेड कांस्टेबिल मोहन लाल ने मथुरा कोतवाली में कार चालक के विरूद्ध दर्ज कराई है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट