• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

दो दिवसीय आर्मी मेले का हुआ शुभारम्भ

Posted on: Wed, 11, Jan 2017 11:29 PM (IST)
दो दिवसीय आर्मी मेले का हुआ शुभारम्भ

इलाहाबाद: (प्रिस श्रीवास्तव) पोलो ग्राउंड में ‘सशस्त्र बल को जानें‘ विषयक दो दिवसीय आर्मी मेले का शुभारम्भ धूमधाम से किया गया। मेले का आयोजन युवाओं को सेना के प्रति आकर्षित करने के लिए किया गया है। सेना के अधिकारियों ने भी युवाओं को सेना ज्वाइन करने के लिए प्रेरित किया। मेला में आने वालों का स्वागत म्यूजिक बैंड से किया जा रहा था।

शाम को आर्मी बैंड का डिस्प्ले हुआ तो मेला में आए लोग रोमांचित हो उठे। सेना के रेड ईगल डिवीजन की ओर से मेले का शुभारंभ एयर मार्शल एसबीपी सिन्हा ने किया। उन्होंने युवाओं को सेना ज्वाइन करने के लिए प्रेरित किया। मेले में सेना के शस्त्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है। पूरे दिन मेले में आने वाले लोग शस्त्रों को करीब से देखने और उनके साथ फोटो खिंचवाने में व्यस्त रहे। प्रदर्शनी में सेना की ओर से एलएमजी, एमएमजी, राइफल, इंसास, एंटी टैंक मिसाइल, आटोमेटिक ग्रेनेड लांचर, कार्बाइन, रेडियो सेट, जैकेट, सर्विलांस राडार, टैंक, मोबाइल सिग्नल सर्वर मशीन टेट्रा आदि प्रदर्शित किए गए हैं.करियर संबंधी सलाह भी दीसेना की तरफ से मेला में युवाओं के लिए कैंप लगाया गया है। इसमें युवाओं को सेना के बारे में जानकारी देने के साथ करियर संबंधी सलाह भी दी जा रही है। यही नहीं उन्हें यह भी बताया जा रहा है कि वे कैसे सेना में शामिल हो सकते हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।