• Subscribe Us

logo
04 मई 2024
04 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
समाचार > अंतरराष्ट्रीय

बगदाद में आतंकी हमला, 46 मरे

Posted on: Thu, 20, Oct 2016 12:59 PM (IST)
बगदाद में आतंकी हमला, 46 मरे

BAGHDAD: IRAQ में आज हुए विभिन्न हमलों में कम से कम 46 व्यक्ति मारे गए हैं। इसमें एक आत्मघाती हमला भी शामिल है जिसकी जिम्मेदारी ISIS ने ली और जो हाल के महीनों में बगदाद में होने वाला भीषण हमला है। यह हिंसा तब हुई है जब इराकी बल मोसुल को फिर से कब्जे में लेने की तैयारी कर रहे हैं। मोसुल देश में आईएसआईएस के नियंत्रण वाला आखिरी शहर है। अधिकारियों ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने उत्तरी बगदाद के शिया बहुल शाब इलाके में उस स्थान पर हमला किया जहां लोग एक जनाजे के लिए एकत्र हुए थे। इस हमले में कम से कम 34 व्यक्ति मारे गए और कम से कम 36 अन्य घायल हो गए। इस्लामिक स्टेट ने एक ऑनलाइन बयान जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

पुलिस ने बताया कि इसके साथ ही आतंकवादियों ने आज उत्तरी बगदाद के दो क्षेत्रों पर हमला किया जिसमें 12 व्यक्ति मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि तिकरित शहर के पूर्व क्षेत्र स्थित माल्हा में हमलावरों ने एक संघीय पुलिस चौकी पर हमला किया जिसमें आठ व्यक्ति मारे गए और 11 अन्य घायल हो गए। इशाकी क्षेत्र में दो आतंकवादियों ने स्थायी कबाइली बलों के एक कमांडर की पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी। जब इराकी बलों ने उन्हें घेरा तो उन्होंने स्वयं को विस्फोट से उड़ा लिया। दोनों हमलों की अभी तक किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है।

source liveindia.live




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।