• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

भारी.वर्षा से पुल टूटा, मीरीक आवागमन प्रभावित

Posted on: Wed, 12, Oct 2016 9:32 PM (IST)
भारी.वर्षा से पुल टूटा, मीरीक आवागमन प्रभावित

सिलीगुड़ी: (पवन शुक्ल) 24 घण्टो से लगातार हो रही वरसात ने यहां का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। वही दुर्गा पूजा समारोह और ताजिया जूलूस का रंग फीका कर दिया। प्रतिमाओं के विसर्जन में आयोजकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सिलीगुड़ी से मीरीक को जोड़ने वाले सड़क मार्ग में बना पुल टूट जाने से दार्जिलिंग जिले के मशहूर पर्यटक स्थल मीरिक से सिलीगुड़ी का सीधा टूट चुका है।

मिली जानकारी के आनुसार पिछले 24 घंटे से सिलीगुड़ी के लिए आसपास हो हो रही वर्षा से सिलीगुड़ी और मीरिक को जोड़ने वाला मार्ग पथ जहां अवरूद्ध हो गया है, वही शहर के अपर वागडोगरा, वागडोगरा, विधान नगर, फांसीदेवा समेत कई स्थान पर जल जमाव की समस्या के कारण सड़क जाम की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। एक साथ मूर्ति विसर्जन को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लगातार बारिश ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित किया है साथ ही लोगों के घरों से न निकलने के कारण बैंक, स्कूल और बाजारों से रौनक छिन गयी है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।