• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

कचहरी में बने शैेचालयों की नियमित हो देखभाल-डीएम

Posted on: Sat, 23, Apr 2016 7:11 PM (IST)
कचहरी में बने शैेचालयों की नियमित हो देखभाल-डीएम

प्रतापगढ़: (शिवेश शुक्ला) तहसीलों एवं कलेक्ट्रेट में बने शौचालयों का रख-रखाव एवं उसकी सफाई व्यवस्था समुचित ढंग से करने के निर्देश-जिलाधिकारी ने दिये हैं। जिलाधिकारी डाॅ0 आदर्श सिंह के अनुसार तहसीलों एवं कलेक्ट्रेट के निरीक्षण के दौरान अन्य श्रोतों से यह संज्ञान में आया है कि तहसीलों एवं कलेक्ट्रेट में बने शौचालयों का रख-रखाव एवं उसकी सफाई व्यवस्था समुचित ढंग से नही हो रही है। जिससे आम जनमानस खासतौर पर अधिवक्ताओं को दिक्कत का सामना करना पघ्ता है। इस सम्बन्ध में प्रभारी अधिकारी नजारत मुख्य राजस्व अधिकारी एवं समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि सम्बन्धित नगर पालिका, नगर पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत इत्यादि से समन्वय स्थापित कर सुनियोजित व्यवस्था विकसित करायी जाये ताकि तहसीलों एवं कलेक्ट्रेट में बने शौचालयों की प्रतिदिन सफाई सुनिश्चित होती रहे।

यदि आवश्यक हो तो इस विकल्प पर भी विचार कर लिय जाय कि शौचालयों के रख-रखाव एवं सफाई की जिम्मेदारी सम्बन्धित बार एसोसिएशन के साथ बैठक कर उनकी सुपुर्दगी में कर दी जाय। बार एसोसिएशन द्वारा न्यूनतम सुविधा शुल्क लगाकर शौचालय के रख-रखाव व उसकी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकती है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है इण्डिया गठबंधन का घोषणा पत्र छात्र वृत्ति, फीस भरपाई के सवाल को लेकर मेधा ने चलाया जागरूकता अभियान