• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Maharashtra

गाजी के लिये वजन घटा रही हैं तापसी

Posted on: Fri, 19, Feb 2016 5:33 PM (IST)
गाजी के लिये वजन घटा रही हैं तापसी

मुंबईः तापसी पन्नू को अपनी आगामी फिल्म ‘गाजी’ में शरणार्थी जैसे दिखने की आवश्यकता है जिसके चलते अपना वजन कम करने के लिये वह हल्का आहार ले रही हैं। बकौल तापसी, ‘‘मुझे इसके लिए सताई हुई और दबाव में दिखना है। फिल्म में मुझे शरणार्थी जैसा दिखने की जरूरत है और एक महीने के शूट के दौरान न्यूनतम वजन रखने के लिए सही आहार लेने की जरूरत है।’’

संकल्प इस फिल्म के साथ अपने निर्देशन की शुरूआत करने जा रहे हैं। यह आंशिक रूप से उनकी पुस्तक ‘ब्लू फिश’ पर आधारित है। फिल्म की कहानी भारतीय पनड्डुबी एस 21 पर तैनात नौसेना के एक अधिकारी और उनकी टीम पर है जो 18 दिनों तक पानी में रहे थे। खैर, तापसी पर ‘गाजी’ की गाज अभी से गिर रही है। फिल्म में अपने शरणार्थी के किरदार जैसा दिखने के लिए उन्हें लजीज खाने का जो त्याग करना पड़ा है।

माध्यम पंजाब केसरी




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।