• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

एसपी के निर्देश पर वाहनों की सघन चेकिंग हुई

Posted on: Fri, 05, Feb 2016 8:09 PM (IST)
एसपी के निर्देश पर वाहनों की सघन चेकिंग हुई

चन्दौलीः पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा के आदेशानुसार चन्दौली के यातायात प्रभारी आशीष सिह के द्वारा मुख्य मार्गो तथा भीड़-भाड़ वाले चैराहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहनों से प्रेशर हार्न निकलवाया गया तथा वाहनों से काली फिल्म उतरावायी गयी। जिन वाहनों के कागजात ठीक नही मिले उनका चालान किया गया। इस दौरान पुलिस अफसर लोगों को असुविधा से बंचने के लिये वाहनों के कागजात ठीक रखने की हिदायत देते रहे। अभियान के संदर्भ में एसपी अमित वर्मा ने मीडिया दस्तक को बताया कि वाहनों में पेशर हाॅर्न लगवाने की अनुमति नही हैं, और न ही हर जगह इसका प्रयोग किया जा सकता है। उन्होने वाहन सवामियों से अनाधिकृत रूप से वाहनों में लगे प्रेशर हाॅर्न को तत्काल निकाल देने का आसग्रह किया। यह भी कहा कि चार पहिया वाहनों के शीशे पर काली फिल्में लगाने की इजाजत कानून नही देता, किसी असुविधा से बंचने के लिये वाहन स्वामियों को स्वतः काली फिल्में उतार देनी चाहिये। ऐसा कर वे कानून से उल्ल्घंन के आरोप से बंचने के साथ ही पुलिस का सहयोग भी करेंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट