• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पुलिस के हत्थे चढ़े वांछित

Posted on: Sun, 27, Sep 2015 3:58 PM (IST)
पुलिस के हत्थे चढ़े वांछित

जौनपुर: पुलिस अधीक्षक जौनपुर राजूबाबू सिंह के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द गहन अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत सभी थानाध्यक्ष क्षेत्राधिकारीगण को चोरी, नकबजनी, लूट, आदि घटनाओं से सम्बन्धित अपराधियों पर विशेष रुप से निगरानी रखने व उनके गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये है। अभियान के तहत थानाध्यक्ष सुरेरी अरविन्द कुमार पाण्डेय मय हमराही क्षेत्र के राजापुर गाँव में चेकिंग कर रहे थे कि वनारस की तरफ से दो मोटर साइकिल सवार आते दिखायी दिये, पुलिस देख कर गाडी पीछे मोड़कर भागने लगे। सरकारी गाडी से पीछा कर हमराहियों की मदद से दोनो को पकड लिया गया। नाम पता पुछा गया तो अपना नाम 1. जगदीश सिंह पुत्र लालचन्द्र सिंह निवासी देवपालपुर थाना जनशा जनपद वाराणसी व दूसरे ने अपना नाम रोहित राजभर पुत्र राधेश्याम राजभर निवासी पाहो थाना कछवा जनपद मिर्जापुर बताय। दोनो की जामा तलाशी ली गयी तो जगदीश के कब्जे से एक अदद 12 बोर देशी कट्टा व दो अदद जिन्दा कारतुस, एक मोबाईल, व एक अदद फोटो जिस के पिछे मिन्टू लिखा हुआ बरामद हुआ। दूसरे रोहित राजभर की जामा तलाशी ली गयी तो उस के कब्जे से 2 अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद मोटर साइकिल बरामद हुआ। अभियुक्तो से मिन्टू नाम लिखे फोटो के बारे में शख्ती से पुछ ताछ की गयी तो बताये कि संतोष कुमार सिंह उर्फ मिन्टू सिंह पुत्र चिन्तामणी सिंह निवासी मिठूपुर थाना सुरेरी को को गोली मारे थे जिसमें वह बच गया था, पुनः उसे मारने की नियत से आये थे। थाना स्थानीय पर मिन्टू सिंह के गोली लगने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 359/15 धारा 307 भादवि बनाम अज्ञात अभियुक्तो के विरुध्द अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्तो के पास से बरामद कट्टा,कारतुस के सम्बन्ध में थाना सुरेरी पर मु0अ0सं0 360/15 व 361/15 धारा 3/25 आर्मस एक्ट का अभियोग पंजिकृत कर आवश्यक कार्यवाही उपरान्त अभियुक्तो को जेल भेजा गया ।

180 लीटर अबैध शराब बरामद, दो अभियुक्त गिरफ्तार

जौनपुर: थानाध्यक्ष जलालपुर को रात्रि में जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक टिवीस्टा गाडी में दो व्यक्ति अबैध शराब के शाथ बाऊपुर गाँव में मौजूद है जिसे बेचने की फिराक में आये है, जल्दी की जाय तो उन्हे पकडा जा सकता है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष जलालपुर अनिल सिंह अवकारी टीम को साथ ग्राम भाऊपुर पहुचे तो पुलिस की गाडी आते देख कर टिवीस्टा गाडी लेकर भागने का प्रयास किये पर घेरावन्दी कर उन्हे पकड लिया गया। गाडी की जामा तलाशी ली गयी तो गाडी की डिग्गी से गैलन में लगभग 180 लीटर अबैध देशी शराब व आधी बोरी प्लास्टिक की शीशी, रेपर बरामद हुआ। अभियुक्तो का नाम पता पुछा गया तो अपना नाम 1. अरविन्द पुत्र लल्लन 2. लल्लन पुत्र शिवजोर निवासी गण परसरा फूलपुर थाना फूलपुर जनपद वराणसी बताये। अभियुक्तो के पास से बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जलालपुर पर मु0अ0सं0 824/15 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 60/72 आवकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही उपरान्त अभियुक्तो को जेल भेजा गया ।

थाना मुगराबादशाहपुर में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना मुगराबादशाहपुर में मु0अ0सं0 652/15 धारा 304 भादवि का वांछित अभियुक्त नीरज सिंह पुत्र समरबहादुर सिंह निवासी बडागाँ थाना मुगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर को जरिए मुखबिर की सूचना पर उ0नि0 नरेश कुमार द्वारा सब्जी मंडी मुगरा बादशाहपुर से गिरफ्तार किया गया। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार