• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
कृषि/बागवानी

केले व कालानमक धान की खेती से कमा रहे दस लाख सालीना

Posted on: Sat, 20, Nov 2021 6:13 PM (IST)
केले व कालानमक धान की खेती से कमा रहे दस लाख सालीना

बस्ती, उत्तर प्रदेशः हाल के दशक में युवाओं का खेती में रुझान तेजी से बढ़ा है। इसलिए तमाम बड़ी डिग्रियों वाले भारीभरकम सैलरी छोड़ खेती की तरफ रुख मोड़ रहें हैं और नौकरियों से कई गुना ज्यादा खेती से आमदनी अर्जित कर रहें हैं। ऐसे ही एक सख्स हैं अमित विक्रम त्रिपाठी जो सेना में अट्ठारह साल नौकरी करने के बाद 36 की उम्र में रिटायर हुए तो उन्होंने बड़े शहरों में बसनें की बजाय अपने गाँव में रह कर खेती करने का फैसला किया।

आज वह खेती से न केवल लाखों रूपये की आमदनी कर रहें हैं बल्कि दर्जनों लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी दे रहें हैं. जनपद के सल्टौआ गोपालपुर ब्लाक के मनवा गाँव के रहने वाले अमित विक्रम त्रिपाठी नें 17 साल की उम्र में सेना की नौकरी ज्वाइन कर वर्षों तक देश के सरहद की रक्षा की और जब उन्हें सेना से रिटायर्मेंट मिला तो उन्होंने लखनऊ में रहनें के लिए प्लाट भी खरीदा लेकिन उनका मन महानगरों की जीवनशैली में नहीं लगा अपने गाँव लौट कर खेती करने का निर्णय लिया।

उन्होंने चार साल पहले खेती की शुरुआत केला और कालानमक धान की फसल से की जिसमें उनके 2 हेक्टेयर केले की फसल में 2 लाख रूपये की लागत आई जबकि 2 हेक्टयेर कालानमक धान में लगभग 60 रूपये आई। जिसमें उन्होंने लागत छोड़ कर केले की खेती से पहले साल ही लगभग 3 लाख रूपये का मुनाफा कमाया इसके अलावा कालानमक धान से भी दो लाख रूपये की आमदनी हुई. पहली बार में ही खेती से हुई आमदनी से अमित विक्रम त्रिपाठी का हौसला और भी बढ़ गया इसके बाद उन्होंने कालानमक धान और केले की खेती के रकबे को तो बढाया ही साथ में शिमला मिर्च, राई, और सहित सब्जियों की खेती की तरफ भी कदम बढाया।

इससे उनकी आय में लागातर इजाफा होने लगा और वर्तमान में वह साल भर में खेती से लगभग 10 लाख रूपये की आमदनी प्राप्त कर रहें हैं. इसके अलावा वह खेतों में काम करने वाले लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार दे रहें हैं. अमित विक्रम त्रिपाठी का कहना है की खेती आज के दौर में घाटे का सौदा नहीं रहीं है बस जरुरत है खेती को सही ढंग से किया उसमें उन्नत तकनीकी का उपयोग हो साथ ही मार्केट की भरपूर समझ हो. उनका कहना है की अगर खेती को सही तरीके किया जाता है तो नौकारियों से यह कई गुना बेहतर परिणाम दे सकती है।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: सड़क हादसे में श्रीवास्तव परिवार के दो लोगों की मौत पीएमश्री विद्यालय मुसहा के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली पेड न्यूज़ पर नज़र, स्थानीय प्रशासन ने पत्रकारों से की सहयोग की अपील होटल, धर्मशाला, मैरिज लान, रेस्टोरेण्ट के प्रबंधकों की बैठक में दिया निर्देश DELHI - New Delhi: याचिका खारिज, नही होगा 100 प्रतिशत वीवीपैट की पर्चियों का मिलान दिल्ली में घर में घुसकर महिला का मर्डर, बेटी से था अफेयर महाकाल मंदिर के प्रसाद पर विवाद, पैकेट पर छपी है मंदिर की फोटो