• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
कृषि/बागवानी

मडुआ की खेती का महत्व बताते हुये किसानों में बीज वितरित

Posted on: Thu, 28, Jul 2022 6:51 PM (IST)
मडुआ की खेती का महत्व बताते हुये किसानों में बीज वितरित

बस्ती 28 जुलाई। मंडल में मडुआ की खेती को बढ़ावा देने के लिए तीनों जनपदों के चार चार कुल 12 किसानों को मडुआ का बीज वितरित किया गया। मंडलायुक्त गोविंद राजू एन.एस. ने बस्ती जनपद के कप्तानगंज विकासखंड के किसान रविंद्र सिंह ग्राम कुड़वा तथा सच्चिदानंद ग्राम तिलकपुर को मडुआ प्रजाति जीपीयू-28 का मिनी किट वितरित किया। उन्होंने कहा कि मडुआ शरीर के लिए पौष्टिक आहार है और जाडो में इसको विभिन्न प्रकार से तैयार करके खाया जाता है।

वर्तमान कृषि प्रणाली में हमारे पुराने खाद्यान्न समाप्त होते जा रहे हैं, परंतु डॉक्टर एवं डाइटिशियन का यह मानना है कि यदि हम पुराने खाद्यान्न को अपने खाने में इस्तेमाल करें तो हम काफी स्वस्थ रह सकते हैं। उल्लेखनीय है कि मडुआ का बीज मंडलायुक्त ने अपने प्रयास से कर्नाटक से मंगवाया है। इस संबंध में संयुक्त निदेशक कृषि अविनाश चंद्र तिवारी ने बताया कि मडुआ के उत्पादन के लिए मंडल की तीनों जनपदों में भूमि एवं जलवायु उपयुक्त है। अगले वर्षों में इसकी पैदावार यहां बढ़ाने के लिए किसानों को प्रेरित किया जाएगा। इस अवसर पर तीनों जनपदों के उप निदेशक कृषि को मिनी किट प्रदान किया गया, जो अपने जिलों के किसानों को वितरित करेंगे।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन