• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
कृषि/बागवानी

कालानमक धान की वैज्ञानिक खेती पर हुई चर्चा

Posted on: Wed, 23, Jun 2021 6:51 PM (IST)
कालानमक धान की वैज्ञानिक खेती पर हुई चर्चा

बस्तीः जनपद के कालानमक धान उत्पादक किसानों को बाजिब मूल्य और मार्केट मुहैया कराने के लिए आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह एवं निदेशक प्रसार प्रो. ए.पी. राव के दिशा निर्देश में संचालित कृषि विज्ञान केंद्र बस्ती के तकनीकी मार्गदर्शन में बीड़ा उठाया है। इस सम्बन्ध में कृषि विज्ञान केंद्र बस्ती पर कालानमक के वैज्ञानिक खेती को लेकर एक बैठक की गई।

बैठक में कृषि विज्ञान केंद्र बस्ती के अध्यक्ष डॉ एस एन सिंह नें कहा की किसान एफ पी ओ से जुड़ अपनी आमदनी में काफी इजाफा कर सकते है उन्होंने कहा की बस्ती जनपद की जलवायु कालानमक की खेती के लिए बहुत ही मुफीद है. कहा की यहाँ के मिट्टी में उपजाए जा रहे कालानमक धान में बेहतर सुगंध आती है. उन्होंने कहा की जनपद में कृषि विज्ञान केंद्र बस्ती द्वारा सैकड़ो किसानों को कालानमक का उन्नत बीज मुहैया कराया गया है. कृषक केवीके के मार्गदर्शन में अपने खेतों में कालानमक की फसल उगा रहें हैं।

उप निदेशक कृषि डॉ. संजय त्रिपाठी नें कहा की कृषि विभाग द्वारा एफ पी ओ के लिए तमाम स्कीमें सरकार संचालित कर रही है जिसका लाभ लेकर एफ पी ओ से जुड़े किसान अपनी आय में बड़ोतरी कर सकतें हैं. कहा की सिद्धार्थ एफपीओ का जनपद में कालानमक धान की खेती करने वाले कृषकों की आय बढ़ाने के दिशा में उठाया गया कदम सराहनीय है। उन्होंने कृषि विभाग द्वारा अनुदानित सिद्धार्थ एफपीओ द्वारा चलाये जा फ़ार्म मशीनरी बैंक की सराहना की।

विशेषज्ञ पशु विज्ञान डॉ. डी. के. श्रीवास्तव नें कहा की जो किसान पशुपालन से जुड़ें हैं वह कालानमक धान के पुआल को पशुओं के चारे के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए पशुपालक धान को यूरिया से उपचारित कर उपयोग में ला सकते हैं. साथ ही पुआल को खिलाने से पूर्व इसकी कुट्टी काट लें एवं छः से आठ घंटे तक पानी में भिगोने के पश्चात हरे चारे में मिला कर खिला सकते हैं इससे पुआल के दुष्प्रभाव से बचा सकते हैं। सिद्धार्थ एफपीसी के निदेशक बृहस्पति कुमार पाण्डेय नें कालानमक उत्पादक कृषको को बताया की इस साल बस्ती में कालानमक का रकबा बढ़ कर लगभग एक हजार हेक्टेयर हो गया है।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन