• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
कृषि/बागवानी

किसानां को दी गयी गन्ना की बुआई की जानकारी

Posted on: Thu, 28, Jul 2022 9:28 PM (IST)
किसानां को दी गयी गन्ना की बुआई की जानकारी

हर्रैया, बस्तीः रौजागांव चीनी मिल के गन्ना निरीक्षक संदीप सिंह के नेतृत्व में कैथवलिया एवं मलौली गोसाई में कृषक सर्वे प्रदर्शन तथा फील्ड सुपरवाइजर उमेश त्रिवेदी एवं चंद्रेश पाण्डेय द्वारा कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में किसानों को गन्ने में पोटाश डालने, मिट्टी चढाने आदि का सही तरीका बताया गया। गन्ने से होने वाले प्रत्यक्ष लाभ के बारे मे भी जानकारी दी गयी।

सुपरवाइजर द्वारा गन्ना गिरने से बचाव, जानवरों के नुकसान से बचाव, कीट एवं रोगों से बचाव, पेडी व पौधों की अच्छी उपज प्राप्त करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। किसानों से शरद कालीन बुआई एवं अंतः फसली खेती कर दोगुना लाभ कमाने की अपील की गयी। अधिकारियों द्वारा चीनी मिल द्वारा सीएसआर के अन्तर्गत दिए जाने वाले यंत्रों के बारे मे भी बताया गया।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन