• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
कृषि/बागवानी

आम का फल बचाने लिये दिये सुझाव

Posted on: Wed, 16, Mar 2022 9:34 AM (IST)
आम का फल बचाने लिये दिये सुझाव

बस्ती 15 मार्च। आम के वृक्षों से अधिक से अधिक फलोत्पादन के लिए बीमारियों, कीट नियंत्रण, सुरक्षा प्रबन्धन कराया जाना अति आवश्यक है। उक्त जानकारी उप कृषि निदेशक पौध रक्षा ने दी है। उन्होने बताया है कि आम के पेड़ों पर आम का भुनगा, मैंगोहापर कीट सबसे अधिक हानि पहुॅचाने वाला कीट है। उन्होने बताया है कि पुराने तथा घने पेड़ों की शाखाओं को काटकर दूर कर देना चाहिए, जैसे ही कीट पेड़ों पर दिखायी पड़े तो इमिडाक्लोप्रीड 17.8 एस.एल. कीट नाशक का 0.5 मिली दवा को 01 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करना चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उद्यान या कृषि रक्षा इकाई कार्यालय से सम्पर्क करें।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन