• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
कृषि/बागवानी

हरे चारे में साइनाइड की अधिकता से बीमार हो सकते हैं पशु, कण्ट्रोल रूम से संपर्क करें

Posted on: Fri, 12, Aug 2022 9:31 AM (IST)
हरे चारे में साइनाइड की अधिकता से बीमार हो सकते हैं पशु, कण्ट्रोल रूम से संपर्क करें

बस्ती 11 अगस्त। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. ए.के. तिवारी ने बताया है कि वर्तमान समय में छिट-पुट वर्षा होने तथा कही-कही पर वर्षा न होने के कारण पशुओं के लिए बोयी गयी चरी, जो हरे चारे के रूप में उपयोग में लायी जाती है के पत्तियों के अन्तिम शीर्ष पर साइनाइड नामक विषैले पदार्थ की अधिकता हो जाती है। ऐसी चरी, हरा चारा पशुपालको द्वारा पशुओं को खिलाया जाता है या छुट्टा पशु उस चरी वाले खेत में जाकर खाते है तो पशुओं को साइनाइड प्वाइजन का शिकार होना पड़ता है। ऐसी स्थिति होने पर पशु के बचाव के लिए निकटतम राजकीय पशु चिकित्सालय अथवा पशु चिकित्साधिकारी से सम्पर्क करे और अविलम्ब पशुओं का इलाज कराये। ऐसी परिस्थिति उत्पन्न होने पर तुरन्त जनपद के कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर-9140957314 पर सम्पर्क किया जा सकता है।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड