• Subscribe Us

logo
29 अप्रैल 2024
29 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
कृषि/बागवानी

चाय का निर्यात 4.2 फीसदी बढ़ा

Posted on: Wed, 30, Dec 2015 4:24 PM (IST)
चाय का निर्यात 4.2 फीसदी बढ़ा

नई दिल्ली: (माध्यम पंजाब केसरी) भारत का चाय निर्यात चालू वित्तवर्ष के प्रथम 7 महीनों के दौरान 4.2 प्रतिशत बढ़कर 2,318.07 करोड़ रुपए का हो गया। इसका कारण पाकिस्तान को किए गए निर्यात के मूल्य में वृद्धि होना है। मूल्य के संदर्भ में पाकिस्तान को किया जाने वाला चाय का निर्यात चालू वित्तवर्ष के अप्रैल से अक्तूबर की अवधि में बढ़कर 93.24 करोड़ रुपए का हो गया जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 69.47 करोड़ रुपए का हुआ था।

मात्रा के संदर्भ में भारत का कुल निर्यात समीक्षाधीन अवधि में 7.25 प्रतिशत बढ़कर 11 करोड़ 92.5 लाख किग्रा हो गया जो पहले 11 करोड़ 11.9 लाख टन का हुआ था। भारतीय चाय बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2015-16 (अप्रैल से अक्तूबर) के दौरान प्राथमिक चाय निर्यात का आंकड़ा 11 करोड़ 92.5 लाख किलो था जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान निर्यात का आंकड़ा 11 करोड़ 11.9 लाख किलो था जिसकी कीमत 2,224.54 करोड़ रुपए थी।

चाय निर्यात में वृद्धि ब्रिटेन, नीदरलैंड, जर्मनी, पोलैंड, संयुक्त अरब अमीरात, ईरान और बांग्लादेश जैसे प्रमुख चाय आयातक देशों में देखी गई। समीक्षाधीन अवधि में चाय उत्पादन में 0.69 प्रतिशत की मामूली गिरावट देखने को मिली जो घटकर 94 करोड़ 64.9 लाख किलो रह गई जो वर्ष 2014..15 की अप्रैल से अक्तूबर की अवधि में 95 करोड़ 35.9 लाख किग्रा का हुआ था। इस गिरावट का कारण मुख्यतरू दक्षिण भारत के उत्पादन में गिरावट आना था।


ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।