• Subscribe Us

logo
26 अप्रैल 2024
26 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
आप भी पत्रकार

चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह

By: अशोक श्रीवास्तव Form : UTTAR PRADESH, Basti    Posted on: Fri, 04, Mar 2022 11:27 PM (IST)
चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह

निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में जिला प्रशासन बस्ती की शिथिलता नें प्रदेश सरकार व चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है. मतदान प्रतिशत बढाने के लिए अनेकानेक कार्यक्रम करने के बाद भी नतीजा शून्य एवं शर्मनाक रहा। मतगणना से पूर्व गड़बडिय़ों के ठोस प्रमाणों का मिलना. शोसल मीडिया से जन-जन तक पहुंचने से जितनी किरकिरी, छिछालेदर, बदनामी इस बार हुई है. इतनी पहले कभी भी नहीं हुई थी। इससे बस्ती जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों की अयोग्यता का प्रमाण मिलता है. इनके विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिये. ऐसे असफल अधिकारियों का जनपद में रहना उचित नहीं है. इन्हें जल्दी से जल्दी जिले से बाहर भेजा जाना चाहिए। कृष्ण कुमार उपाध्याय. एडवोकेट। जनपद बार एसोसिएशन बस्ती. जनपद-बस्ती पिन कोड-272001 (उ.प्र.) मोबाइल नंबर 8299428627

इस कालम में जनसामान्य द्वारा मीडिया दस्तक को भेजा कन्टेन्ट हबहू प्रकाशित करने का प्रयास किया जाता है। बशर्ते भाषा या कन्टेन्ट आपत्तिजनक, अभद्र या दूसरों की भावनाओं को चोट पहुंचाने वाला न हो।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: रिश्वत लेकर अन्ट्रेन्ड को धड़ल्ले से जारी किया जा रहा डीएल BSA ने छात्रों को पुरस्कृत कर बढाया हौसला BSA boosted morale of students by rewarding them GUJRAT - Bharuch: सुपारी का सत्ताईस लाख रुपये देने आया व्यापारी अंकलेश्वर रेलवे पर गिरफ्तार भीषण गर्मी में भी राज्य की प्यास बुझाने में सक्षम है नर्मदा बांध