• Subscribe Us

logo
07 मई 2024
07 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
समाचार > संपादकीय

और भी हैं फर्जी पैरा मेडिकल कालेज..

Posted on: Tue, 29, Jan 2019 2:47 PM (IST)
और भी हैं फर्जी पैरा मेडिकल कालेज..

(अशोक श्रीवास्तव) बस्ती जनपद में फर्जी पैरा मेडिकल कालेजों की भरमार है। कुछ शहरी क्षेत्र में तो कई ग्रामीण इलाकों में दुकान सजाये बैठे हैं। बेरोजगारों को सब्जबाग दिखाकर उनके अभिभावकों को संगठित तरीके से ठगा जा रहा है। आलम ये है कि स्थानीय प्रशासन बगैर शिकायत के न तो सज्ञान लेता और न ही शिकायत के बाद पूरी कार्रवाई करता है। यही कारण है कि पैरा मेडिकल कालेज कुकुरमुत्तों की तरह दिखाई देने लगे हैं। पूर्व में बस्ती मंडल मुख्यालय पर सैकड़ों छात्र छात्राओं की शिकायत को देर से ही सही लेकिन प्रशासन ने सज्ञान लिया और मड़वानगर मोहल्ले में चल रहे फर्जी पैरा मेडिकल कालेज का भांडा फूटा। दो गिरफ्तार हुये लेकिन मुख्य आरोपी आज भी पकड़ से बाहर है। पहले तो प्रशासन मामले में अनजान बनने का ढोंग करता रहा लेकिन जब खबरें वायरल हो गईं तो दबाव में आकर प्रशासनिक अमला छापेमारी को पहुंचा।

पता चला मां वैष्णो पैरा मेडिकल कालेज के नाम से संचालित कालेज कई सत्र चल चुका है। मौजूदा सत्र में 150 से ज्यादा छात्र छात्राओं ने दाखिला लिया था। फिलहाल दो आरोपियों को जेल भेजकर अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी निभा दी लेकिन 150 छात्र छात्राओं को उनके द्वारा जमा की गई फीस वापस नही हुई और न ही फर्जी ढंग से चल रहे दूसरे कालेजों के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई। कुछ इसी तर्ज पर अनेक कालेज संचालित किये जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन इस बात से बेफिक्र है। मीडिया दस्तक की पड़ताल मे जो नाम आये हैं उनमें आरयू एचआर यादव इन्स्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल कालेज महादेवा, संस्कार वाटिका पैरा मेहडकल कालेज बभनान रोड, हरैया, तथास्तु हॉस्पिटल एण्ड पैरामेडिकल कालेज गिदही, सावित्री हॉस्पिटल एण्ड पैरामेडिकल कालेज, सत्यांजलि पैरामेडिकल कालेज हरदिया सहित कई और कालेज के नाम सामने आये हैं।

स्थानीय प्रशासन को इस बात का इंतजार है कि छात्र छात्रायें और अभिभावक ठगे जायें, अपनी दिनचर्या छोड़ वे कलेक्ट्रेट का चक्कर लगायें और धरना प्रदर्शन करें। मां वैष्णो पैरामेडिकल कालेज के मामले में भी कार्रवाई कराने में छात्र छात्राओं और अभिभावकों को पसीना आ गया था। फिलहाल जनपद में और भी फर्जी पैरामेडिकल कालेज चल रहे हैं, प्रशासन स्वतः सज्ञान लेकर इसकी पड़ताल करवाकर सैकड़ों को ठगने से बचायेया या फिर उनके ठगे जाने का इंतजार है।


ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।