• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
समाचार > संपादकीय

P.R.J.P. प्रगट हो, लालटेन लेकर ढूढ़ रही जनता

Posted on: Tue, 17, Oct 2023 2:14 PM (IST)
P.R.J.P. प्रगट हो, लालटेन लेकर ढूढ़ रही जनता

बस्ती, 17 अक्टूबर। नगरपालिका चुनाव के दौरान, बस्ती विकास प्राधिकरण (P.R.J.P.) की मनमानी, तथा निजी स्कूली द्वारा की जा रही अवैध वसूली के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर प्रशासन की नाक में दम करने वाली पीआरजेपी (पूर्वांचल राज्य जनान्दोलन पार्टी) को जनता लालटेन लेकर ढूढ़ रही है। एक भी कार्यकर्ता नही मिल रहे हैं जिनसे अपना दर्द बयां कर सके।

शहरी क्षेत्र की सड़कों के चौड़ीकरण की महायोजना की चर्चा होते ही सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतरी पीआरजेपी ने जनता का दिल जीत लिया। ये योजना जनता की दुखती नब्ज़ थी, जिसका दर्द पीआरजेपी ने महसूस किया था। गौरी दत्त धर्मशाले में सैकड़ों की भीड़ जमा हुई और स्थानीय प्रशासन व सरकार से दो दो हाथ करने की रणनीति बनी। सैकड़ों व्यापारी इस योजना में बरबाद हो रहे थे। फिलहाल बड़ा आन्दोलन खड़ा हुआ और डीएम की पहल पर हजारों आपत्तियां आईं। इसके बाद योजना ठंडे बस्ते में चली गई और जनता ने राहत की सांस ली।

इसी के बाद निजी स्कूलों की मनमानी का मुद्दा गरमाया और टाउन हाल के बगल में कई दिनों तक धरना चला। आखिरकार प्रशासन को लिखकर देना पड़ा कि स्कूलों की मनमानी पर नकेल कसी जायेगी। हालांकि यह बदस्तूर अभी भी जारी है। यह आन्दोलन अभी ठंडा नही हुआ था कि नगरपालिका चुनाव आ गया और बस्ती की सीट सामान्य महिला के लिये सुरक्षित हो गई। पीआरजेपी ने भी एक सम्भ्रान्त, पढ़ी लिखी महिला को मैदान में उतारकर अध्यक्ष पद के लिये दावेदारी ठोंकी। प्रचार के दौरान कई जगहों पर धरना प्रदर्शन हुये। दूसरे शहरों से आये प्रचार के महारथियों ने नायाब तरीकों से जनता का ध्यान खींचने का प्रयास किया।

जनता से वादा किया गया कि चुनाव जीते तो हर महीने नगरपालिका की आय व्यय का पाई पाई का हिसाब सार्वजनिक करेंगे और हारे तो पाई पाई का हिसाब लेंगे। चुनाव परिणाम पीआरजेपी के पक्ष में नही आया और प्रत्याशी को मिले वोटों की संख्या तीन अंकों में सिमटकर रह गई। अब हालात ऐसे हैं कि शहरी क्षेत्र जनता गड्ढों में चलने को मजबूर है, दर्जनों वाटर कूलर नगरपालिका मे हुई लूट और बेशर्मी की दास्तान बयां कर रहे हैं, रोड लाइटें 75 फीसदी खराब हैं, बंदर और छुट्टा जानवरों ने नागरिकों को परेशान कर रखा है, नालियों का बुरा हाल है, डिवाडर अपना वजूद खो रहे हैं, ट्राफिक सिग्नल महीनों से खराब हैं, जाम की समस्या से रोज जूझना पड़ रहा है, लेकिन पीआरजेपी के कण्ठ से आवाज नही निकल रही है। फिलहाल जनता को एक ऐसे भगीरथ की तलाश है जो उसका दर्द समझे और उसकी आवाज बने।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बुजुर्ग का शव मिला, पहचान नहीं भव्य युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन रेडक्रास दिवस के पर डीएम ने वृद्धाश्रम पहुंचकर साझा की खुशियां डीएम ने दिया स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव कराने का निर्देश जाति धर्म की राजनीति नही करती कांग्रेस- ज्ञानेन्द्र भारत के इतिहास में अमर हैं महाराणा प्रताप Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड Lucknow: पूर्व विधायक की बेटी संग सपा नेता ने किया रेप, ब्लैकमेल कर वसूले 6 करोड़ Deoria: खून का रिश्ता शर्मसार, बाप ने लूट ली बेटी की इज्ज़त DELHI - New Delhi: तमिलनाडु के शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 5 महिलाओं समेत 8 की मौत