• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
समाचार > संपादकीय

भ्रम न फैलाये, लॉकडाउन और सीलिंग में फर्क समझें

Posted on: Wed, 08, Apr 2020 9:38 PM (IST)
भ्रम न फैलाये, लॉकडाउन और सीलिंग में फर्क समझें

अशोक श्रीवास्तवः 25 अप्रैल से देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन है। कोरोना वायरस से जारी जंग जीतने का यह अचूक तरीका है। आज अचानक राजधानी लखनऊ से यूपी के 15 जिलों को सील किये जाने की खबरें वायरल हुई तो इन सभी जिलों में अफरा तफरी फैल गई। लोग सड़कों पर निकल पड़े। राजधानी में डालीगंज सहित कई इलाकों में भीड़ बेकाबू होने लगी। दरअसल जारी आदेश के मुताबिक यूपी के 15 जिलों को अपनी सीमा में स्थित हॉटस्पॉट को सील करना था जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं। लेकिन इस खबर से अफरा तफरा फैल गयी। बस्ती के संदर्भ में बात करें तो मीडिया दस्तक कार्यालय में स्थानीय नागरिकों के तमाम फोन आने लगे। हालात समझते देर न लगी।

तुरन्त ‘‘घबरायें नहीं, जिला नही मोहल्ले सील किये गये हैं, अपनी जिम्मेदारी समझें घर में रहें‘‘ शीर्षक से खबर प्रकाशित की गयी, तब लोगों के फोन आने बंद हुये। बाद में जिलाधिकारी ने आशुतोष निरंजन ने वाट्सएप ग्रुप में स्थिति स्पष्ट की। दरअसल यदि नागरिकों ने लॉकडाउन को 100 फीसदी सफल बनाया होता तो हॉटस्पॉट को सील किये जाने की नौबत नही आती। लेकिन लॉकडाउन को लेकर थोड़ी बेपरवाही दिखी तो सरकार ये फैसला लेना पड़ा।

लॉकडाउन और सीलिंग में फर्क

सीलिंग वाले इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात होंगे। लोगों को घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। दूध-राशन के लिए भी नहीं। सब दुकानें बंद करा दी जायेंगी। डोर-टू-डोर स्‍क्रीनिंग होगी। संदिग्‍ध लोगों के सैंपल लिए जायेंगे। हर पॉजिटिव केस की कॉन्‍ट्रैक्‍ट ट्रेसिंग हुई ताकि कोई छूट ना जाए। कुछ मिलाकर इन इलाकों को बाकी दुनिया से भौतिक रूप से काट दिया जायेगा, ताकि संक्रमण इन इलाकों से बाहर ना जाए। कई जिलों में हालात ऐसे बने कि पूरे जिले को सील करना पड़ा। भीलवाड़ा और इंदौर इसके सबसे बड़े उदाहरण हैं।

जबकि लॉकडाउन के दौरान, जरूरी सामान लेने बाहर जा सकते हैं। फल, सब्जियां, राधन, दूध, दवाइयों के लिए बाहर जाने की इजाजत होती है। इमरजेंसी सर्विसेज चलती रहती हैं। मगर बेवजह घरों से निकलने पर कानूनी रोक रहती है। देश में लॉकडाउन तो 25 मार्च से लागू है, इसके बावजूद इसी पीरियड में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्‍ट्र, राजस्‍थान, केरल, मध्‍य प्रदेश, दिल्‍ली का हाल बेहद बुरा है। इंदौर, भीलवाड़ा जैसे शहरों में तो लॉकडाउन के बावजूद मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। इसलिये इससे आगे का स्‍टेप अपनाया गया यानी कर्फ्यू और सीलिंग। कोरोना वायरस महामारी रोज सैकड़ों भारतीयों को शिकार बना रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 773 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 32 लोगों ने अपनी जान गंवाई। देश में 5 हजार से ज्‍यादा पॉजिटिव केसेज हैं, डेढ़ सौ लोग मारे जा चुके हैं।

क्या लॉकडाउन पीरियड बढ़ेगा

कोरोना वायरस के मामले जिस तरह से बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए लॉकडाउन हटने की संभावना बेहद कम है। बुधवार को सर्वदलीय बैठक में भी यही बात सामने आई कि 80 फीसदी राजनीतिक पार्टियां लॉकडाउन जारी रखने के पक्ष में हैं। खुद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ’राज्य, जिला प्रशासन और विशेषज्ञों ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन के विस्तार का सुझाव दिया है।’ पीएम मोदी ने मीटिंग में कहा कि देश में स्थिति ’सामाजिक आपातकाल’ के समान है। इसके लिए कड़े फैसलों की जरूरत है और हमें निरंतर सतर्क रहना चाहिए। पीएम ने 11 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। इसी में लॉकडाउन एक्‍सटेंशन पर फैसला हो सकता है। वहीं लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से हटाने के सुझाव दिये जा रहे हैं।

मीडिया दस्तक की अपील

प्रधानमंत्री ने स्वयं कहा है कि हालात सामाजिक आपातकाल जैसे हैं। काफी धैर्य और संयम की जरूरत है। लॉकडाउन रहते हुये हमे कर्फ्यू झेलना पड़े इसका मतलब हमसे कहीं न कहीं लॉकडाउन का पालन करने में चूक हुई है जिनका नतीजा पूरा प्रदेश भोगेगा। अभी भी गनीमत है। खाने पीने की जरूरतों के सामान लोग घरों मे रख चुके हैं। जो बहुत ही अक्षम हैं उनका ध्यान स्थानीय प्रशासन और सरकार को है। खुद को कोरोना के खिलाफ जारी जंग में एक योद्धा समझकर घर में रहे।

यह अजीब तरह का युद्ध है और अजीबोगरीब दुश्मन है। इससे छिपकर ही हम जंग जीत सकते हैं। संक्षेप में कहें तो आप अपने घरों में सिर्फ इसलिये न रहे कि आपको सुरक्षित रहना है बल्कि इसलिये भी रहे कि बाहर भी लोगों का स्वस्थ और सुरक्षित रहने का अधिकार है। हम उनके अधिकारों का अतिक्रमण न करें। ये भी न समझ में आये तो ऐसा समझिये कि घर से बाहर मौत मड़रा रही है और घर के अंदर जिंदगी। तय आपको खुद ही करना है।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन