• Subscribe Us

logo
07 मई 2024
07 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
समाचार > संपादकीय

व्यवस्था को बीमार कर रहे रिश्वतखोर

Posted on: Fri, 16, Feb 2024 10:16 AM (IST)
व्यवस्था को बीमार कर रहे रिश्वतखोर

किसी भी व्यवस्था में यदि रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार का रोग लग जाए तो वह न तो स्वस्थ रह सकती है और न ही सुचारु रूप से कार्य कर सकती है। इस रोग से मुक्ति मिल जाए तो प्रदेश का उद्धार हो जाएगा। विजिलेंस ब्यूरो जैसी संस्थाएं इसके इलाज में लगी भी हैं, लेकिन बीमारी इस कदर अपनी जड़ें जमा चुकी है कि बिना सामाजिक सहभागिता व सरकार के दृढ़निश्चय के इससे उबर पाना कठिन प्रतीत होता है।

उम्मीद की जानी चाहिए कि सरकार रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार के खिलाफ और सख्त कदम उठाएगी। आम जनता को भी रिश्वत देकर काम कराने की मनोवृत्ति से उबरना होगा, तभी इस रोग का कारगर इलाज संभव है। रिश्वतखोरी के कुछ ताजा मामले हमारे सज्ञान में आये हैं जो यूपी के हैं आइये इन्हे एक एक कर जानते हैं।

पहला मामला गोंडा का है। यहां रिश्वत लेते जेई कपिलदेव वर्मा और एसएसओ रघुनंदन सिंह उर्फ विनायक सिंह को 7 हजार रूपये रिश्वत लेते हुये विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ पकड़ा। कनेक्शन देने के नाम पर उसने रिश्वत मांगी थी। वजीरगंज क्षेत्र के डुमरियाडीह विद्युत उपकेंद्र से इनकी गिरफ्तारी हुई। दूसरा मामला बलिया का है। यहां विजिलेंस टीम ने मॉडल तहसील बलिया से लेखपाल एवं चपरासी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। टीम के प्रभारी कैलाश चंद ने शहर कोतवाली में लिखित तहरीर देकर केस दर्ज कराया। शिकायतकर्ता राजेश पांडेय ने टीम से शिकायत किया था। जमीन पैमाइश के एवज में 10,000 रुपया रिश्वत लेते हुए राजस्व निरीक्षक विजेंद्र राय निवासी रसडी थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया तथा चपरासी संतोष सिंह निवासी मिड्ढा थाना फेफना जिला बलिया को मॉडल तहसील बलिया से गिरफ्तार कर कोतवाली लाई। उनके पास से रिश्वत वाली नोटें बरामद की गईं।

तीसरा मामला मुज़फ्फरनगर के भोपा क्षेत्र का है। यहां रिश्वत लेते हुये दरोगा को विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। थाना क्षेत्र के गंग नहर पटरी पर एंटीकरप्शन टीम ने दरोगा को एक व्यक्ति से दस हज़ार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। गांव कादीपुर में 13 दिसम्बर को मारपीट व फायरिंग करने को लेकर आरोपी विनीत के खिलाफ थाने पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसकी जाँच दरोगा सुभाषचन्द द्वारा की जा रही थी। इसी मामले में आरोपी ने धारा 307 हटाने के नाम पर विनीत से रिश्वत माँगी थी। विनीत ने इसकी सूचना विजिलेंस टीम को दे दिया था।

चौथा मामला झांसी नगर निगम का है। यहां सफाई कामगारों से उनकी ड्यूटी लगवाने के बदले में रिश्वत लेने वाले मुकद्दम को सीपरी बाजार में एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एंटी करप्शन टीम ने तहरीर देकर आरोपी मुकद्दम को सीपरी पुलिस को सौंप दिया। सीपरी बाजार क्षेत्र के कच्चे पुल के पास महिला सफाई कर्मियों से ड्यूटी लगाने के नाम पर तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। पांचवां मामला गोरखपुर के चौरीचौरा तहसील का है। यहां बैजूडीहा गांव के लेखपाल अशोक कुमार भारती को एंटी करप्शन टीम ने 5 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया। आरोपी ने वरासत का ब्योरा देने के लिए रुपये की मांग की थी। पीड़ित की शिकायत पर टीम ने कार्रवाई कर लेखपाल के खिलाफ झंगहा थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

छठा मामला बरेली जिला उद्योग केंद्र का है। यहां सहायक प्रबंधक कौशल श्रीवास्तव को पांच लाख रुपये का लोन दिलाने के बदले पांच हजार रू. रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार किया गया। विजिलेंस की टीम उसे कोतवाली लाई। वहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मामला दर्ज करा दिया गया। गुलाबराय इंटर कॉलेज के पीछे मोहल्ला सुर्खा निवासी रितु सक्सेना ने इस मामले में पुलिस लाइन गेट स्थित विजिलेंस दफ्तर में शिकायत की थी। सातवां मामला आगरा सदर तहसील के मतदाता पंजीकरण कार्यालय का है। यहां तैनात कर्मचारी गिरजेश कुमार नागर को विजिलेंस ने 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कर्मचारी ने बरौली अहीर ब्लाक में तैनात सहायक शिक्षक जीशान अली से ड्यूटी कटवाने के लिए घूस मांगी थी।

आठवां मामला देवरिया कलेक्ट्री कचहरी का है। यहां तैनात सहायक शस्त्र लिपिक को शस्त्र लाइसेंस की द्वितीय प्रतिलिपि जारी करने के बदले 10,000 रूपया रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने पकड़ लिया। कलेक्ट्रेट कार्यालय में शस्त्र लिपिक पटल पर कार्य करने वाले कर्मचारी राजेश कुमार प्रसाद निवासी ग्राम बड़हरा, थाना कोतवाली, जनपद देवरिया को शस्त्र लाइसेंस की द्वितीय प्रतिलिपि जारी करने के एवज में एक व्यक्ति से 10,000 रुपया रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। रिश्वतखोरी के ये गिने चुने मामले हैं जो हमारे सज्ञान में आये। आप जानते हैं हजारों में कहीं एक मामला वायरल होता है अथवा कोई एक व्यक्ति शिकायत दर्ज करवाता है और गिरफ्तारी होती है। फिलहाल ताजा आंकड़े हम फिर लेकर आयेंगे, अवलोकन करना आपकी जिम्मेदारी है।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में नहाने गये किशोर की डूबने से मौत न्योता बांटने जा रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत रूधौली विधानसभा से रामप्रसाद चौधरी को मिलेगी ऐतिहासिक बढ़त- बसंत चौधरी श्री कृष्णा कंसल्टेंसी का उद्घाटन, एक ही स्थान पर मिलेंगी सभी बीमा सेवायें- बसन्त चौधरी बाल विवाह की शिकायतों पर होगी त्वरित कार्यवाही बसपा नेता पूर्व प्रत्याशी अशोक कुमार मिश्र ने त्याग पत्र दिया बस्ती में शो पीस बने हैं ट्राफिक सिग्नल, जागरूकता के नाम पर लाखों डकार जाते हैं लोग